Monday 2 March 2020

तुलसी दौड़िया प्रदेश युवा अध्यक्ष के लिए दूसरी बार निर्वाचित, प्रदेश महिला अध्यक्ष के लिए सरोजिनी रात्रे ने मारी बाजी







✓ छत्तीसगढ़ मेहर समाज में दूसरी बार लोकतांत्रिक तरीके से बैलेट पेपर, मतपत्र से सम्पन्न हुआ प्रदेश युवा व महिला पदाधिकारी चुनाव।

रायपुर : महादेव घाट स्थित छत्तीसगढ़ मेहर समाज के समाजिक भवन में प्रदेश स्तरीय युवा व मुख्य महिला समिति का निर्वाचन रविवार को सम्पन्न हुआ। समाज में दूसरी बार लोकतांत्रिक तरीके से बैलेट पेपर, मतपत्र, मतदाता सूची, अमिट स्याही, मतगणना के साथ चुनाव हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी शिवा लहरी ने कहा हमारी युवा टीम ने बहुत कम समय में पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न कराया। सहायक चुनाव अधिकारी कमल मिर्झा, जितेन्द्र रात्रे, रविन्द्र मेहर, रवि दिक्षित, मनोज लहरी, हेमेन्द्र गजेन्द्र, भूषण दक्षिणे, घनश्याम तुरकाने, प्रमिला रात्रे, कुणाल मंडारे, वेद सोनवानी, चंद्रकांत श्रीवाणी, ललित शिवारे, चन्द्रकांत गजेन्द्र, रेशम गजपाल, राजू बघेल, राज मेहर की अहम भूमिका रही।

प्रदेश स्तरीय मेहर युवा संगठन में प्रदेश अध्यक्ष तुलसी दौड़िया रायपुर, सचिव खेमराज बाकरे रायपुर, कोषाध्यक्ष राकेश लहरे बिलासपुर, उपाध्यक्ष संध्या सोनवानी बिलासपुर, संजय रात्रे रायपुर, डॉ रामेश्वर सोनवानी कवर्धा, संगठन सचिव प्रशांत डहरिया रायपुर, प्रवक्ता नोहर सिंह मिर्झा रायपुर, अतुलदीप पठारे जांजगीर चांपा, सलाहकार मन्नू राम लहरी रायपुर, शैलेन्द्र रात्रे जांजगीर चांपा व कार्यकारिणी में रामगोपाल आडिले जांजगीर चांपा निर्वाचित हुए। चुनाव में मुरलीधर रावते दुर्ग भिलाई प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार थे, जो बहुमत हासिल नहीं कर पाये।

प्रदेश स्तरीय महिला मुख्य समिति में प्रदेश अध्यक्ष सरोजिनी रात्रे गरियाबंद, सचिव सुधा रात्रे डांडेकर महासमुंद, कोषाध्यक्ष मधुनीलम जोशी दुर्ग भिलाई, उपाध्यक्ष उषा खरे, पद्मा लहरी दुर्ग भिलाई, लक्ष्मी रविन्द्र मेहर, रामेश्वरी रात्रे, सविता तुरकाने रायपुर से निर्वाचित हुए। चुनाव में कुलेश्वरी बघेल रानी रायपुर व अनुरेखा मिर्झा बेमेतरा से अध्यक्ष के दावेदार थी, जो बहुमत हासिल नहीं कर पायी। आखिर में केन्द्रीय अध्यक्ष खिलावन बघेल, महासचिव परदेसी राम लहरी, कोषाध्यक्ष राकेश मेहर ने चुनाव समिति, नवनिर्वाचित पदाधिकारी, सभी मतदाता व समाज के सभी वर्गो को सफल चुनाव के लिए बधाई और आभार व्यक्त किया।

फोटो कवरेज


















फोटो ललित शिवारे
































तुलसी दौड़िया प्रदेश युवा अध्यक्ष के लिए दूसरी बार निर्वाचित, प्रदेश महिला अध्यक्ष के लिए सरोजिनी रात्रे ने मारी बाजी

✓ छत्तीसगढ़ मेहर समाज में दूसरी बार लोकतांत्रिक तरीके से बैलेट पेपर, मतपत्र से सम्पन्न हुआ प्रदेश युवा व महिला पदाधिकारी चुनाव। ...